गिरिडीह: जिले के पंचबा चितरडीह मेन रोड स्थित खुशी मार्ट में रविवार देर रात हुए भीषण अग्निकांड में दो लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि परिवार के चार सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे में दुकान संचालक सीताराम डालमिया की बहू संगीता डालमिया (45) और पोती खुशी डालमिया (21) की दर्दनाक मौत हो गई। आग इतनी भयावह थी कि दुकान से लेकर पहली मंजिल तक लपटें फैल गईं और परिवार के सदस्य अंदर फंसे रह गए।
घटना रात करीब 2.30 बजे घटी जब वहां से गुजर रहे कुछ बारातियों ने बिल्डिंग से धुआं निकलता देखा और शोर मचाया। स्थानीय लोग जुटे और आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से सीताराम डालमिया, उनकी पत्नी किरण डालमिया, बेटा दिनेश और पोता रिशु को किसी तरह बचा लिया गया।
सुबह मिला मां-बेटी का शव
आग लगने के कई घंटे बाद भी संगीता और खुशी का कोई पता नहीं चल सका। सुबह करीब 9.20 बजे संगीता का शव पहली मंजिल के पूजा घर के पास मिला, जबकि दो घंटे बाद करीब 11.40 बजे खुशी का शव पहली मंजिल से छत की ओर जाने वाली सीढ़ी पर मिला।
शॉर्ट सर्किट और सिलेंडर ब्लास्ट से फैली आग
आशंका जताई जा रही है कि आग की शुरुआत दुकान में शॉर्ट सर्किट से हुई। उसके बाद सीढ़ी के पास रखे गैस सिलेंडर के ब्लास्ट से आग तेजी से फैल गई। इस कारण पूरा मकान आग की चपेट में आ गया और बचाव कार्य में भारी कठिनाई आई।
14 दमकल गाड़ियों ने 9 घंटे में पाया काबू
गिरिडीह के अलावा कोडरमा और धनबाद से भी दमकल की गाड़ियां मंगाई गईं। कुल 14 दमकलों की मदद से 9 घंटे की मशक्कत के बाद सोमवार सुबह 11.40 बजे आग पर पूरी तरह काबू पाया गया, तब तक दुकान और घर का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।
मंत्री पहुंचे मौके पर, परिजनों से की मुलाकात
घटना की सूचना मिलते ही झारखंड के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दी और हरसंभव मदद का भरोसा दिया।