गिरिडीह में खुशी मार्ट में भीषण अग्निकांड: मां-बेटी की दर्दनाक मौत, 9 घंटे की मशक्कत के बाद बुझी आग

गिरिडीह: जिले के पंचबा चितरडीह मेन रोड स्थित खुशी मार्ट में रविवार देर रात हुए भीषण अग्निकांड में दो लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि परिवार के चार सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे में दुकान संचालक सीताराम डालमिया की बहू संगीता डालमिया (45) और पोती खुशी डालमिया (21) की दर्दनाक मौत हो गई। आग इतनी भयावह थी कि दुकान से लेकर पहली मंजिल तक लपटें फैल गईं और परिवार के सदस्य अंदर फंसे रह गए।

घटना रात करीब 2.30 बजे घटी जब वहां से गुजर रहे कुछ बारातियों ने बिल्डिंग से धुआं निकलता देखा और शोर मचाया। स्थानीय लोग जुटे और आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से सीताराम डालमिया, उनकी पत्नी किरण डालमिया, बेटा दिनेश और पोता रिशु को किसी तरह बचा लिया गया।

सुबह मिला मां-बेटी का शव
आग लगने के कई घंटे बाद भी संगीता और खुशी का कोई पता नहीं चल सका। सुबह करीब 9.20 बजे संगीता का शव पहली मंजिल के पूजा घर के पास मिला, जबकि दो घंटे बाद करीब 11.40 बजे खुशी का शव पहली मंजिल से छत की ओर जाने वाली सीढ़ी पर मिला।

शॉर्ट सर्किट और सिलेंडर ब्लास्ट से फैली आग
आशंका जताई जा रही है कि आग की शुरुआत दुकान में शॉर्ट सर्किट से हुई। उसके बाद सीढ़ी के पास रखे गैस सिलेंडर के ब्लास्ट से आग तेजी से फैल गई। इस कारण पूरा मकान आग की चपेट में आ गया और बचाव कार्य में भारी कठिनाई आई।

14 दमकल गाड़ियों ने 9 घंटे में पाया काबू
गिरिडीह के अलावा कोडरमा और धनबाद से भी दमकल की गाड़ियां मंगाई गईं। कुल 14 दमकलों की मदद से 9 घंटे की मशक्कत के बाद सोमवार सुबह 11.40 बजे आग पर पूरी तरह काबू पाया गया, तब तक दुकान और घर का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।

मंत्री पहुंचे मौके पर, परिजनों से की मुलाकात
घटना की सूचना मिलते ही झारखंड के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दी और हरसंभव मदद का भरोसा दिया।


Video thumbnail
बिहार चुनाव : लेफ्ट के गढ़ पीरपैंती सीट पर BJP ने कैसे बनाई पकड़, JMM का कितना असर? क्या है समीकरण ?
03:17:41
Video thumbnail
पटना में पहली बार हो रहा Air Show, गंगा पथ पर पैराशूट से करतब दिखा रहे हैं वायुसेना के जवान..
37:15
Video thumbnail
C TET परीक्षा की तैयारियों को लेकर किन बातों का रखें ध्यान, कैसे मिलेगा TCH ...में दाखिला जानिये
13:46
Video thumbnail
अवैध खनन में लगी आग का सांसद मनीष जायसवाल ने किया निरीक्षण | Hazaribagh | 22Scope
01:58
Video thumbnail
रात 10 बजे की बड़ी ख़बरें | Jharkhand News | Today News | News @22SCOPE Big News | (22-04-2025)
08:38
Video thumbnail
Dhanbad News : धनबाद डीटीओ और रजिस्टार के आवास पर ED की छापेमारी से मची हड़कंप | 22Scope
00:57
Video thumbnail
बरकट्टा और बरही में दिखा हाथियों का उत्पात, ग्रामीणों ने रातभर जागकर बचाई जान
05:15
Video thumbnail
सांसद निशिकांत के बयान, वक्फ बोर्ड को लेकर कांग्रेस मंत्री, MLA और BJP के पूर्व MLA ने क्या कहा?
06:29
Video thumbnail
Kanke Dam पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने डैम के विकास को लेकर क्या कहा सुनिए
05:02
Video thumbnail
झारखंड में लैंड सर्वे से संबंधित मामले में हुई HC सुनवाई, 1932 के बाद से झारखंड में…| 22Scope
06:27