Saharsa में रास्ते के विवाद में मारपीट, उद्योग विभाग के रिटायर्ड महाप्रबंधक की मौत

Saharsa

सहरसा: रास्ते के विवाद में सहरसा में विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। झड़प में उद्योग विभाग के सेवा निवृत महाप्रबंधक की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया वहीं घटना की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। घटना सहरसा के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के खजुरी वार्ड संख्या 8 है। मृतक की पहचान स्थानीय जवाहर पासवान के रूप में की गई। मृतक के बेटे राज सागर ने दो पड़ोसियों पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने बताया कि हमलोगों ने अपने घर के रास्ते पर प्लास्टर करवाया था। इस वजह से अपने पड़ोसियों से आग्रह किया था कि दो दिनों तक आवागमन इस रास्ते से न कर दूसरे रास्ते से करें। लेकिन पड़ोसियों ने बात नहीं मानी और प्लास्टर को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस बात की जब हमलोगों ने उनसे शिकायत की तो फिर वे लोग मारपीट पर उतारू हो गए। इसी दौरान पडोसी सनोज और सरोज दोनों ने मेरे पिता के साथ मारपीट की जिसमें उनकी मौत हो गई। मारपीट में घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पीड़ित परिजनों ने पुलिस के समक्ष अपने दो पडोसी पर हत्या का आरोप लगा कर कार्रवाई की मांग की। घटना की सूचना पर बैजनाथपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं थानाध्यक्ष अरमोद कुमार ने कहा कि आपसी विवाद में मारपीट हुई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस मामले में कार्रवाई में जुट गई है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

Train Derail in Assam: ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतरे

SAHARSA SAHARSA SAHARSA

SAHARSA

Share with family and friends: