पटना: पटना इस्कॉन मंदिर में बीते दिनों मारपीट की घटना पुलिस थाना तक पहुंच गया है। इसी बीच मामले में अब पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव भी कूद गए हैं। तेजप्रताप यादव ने कहा कि मैंने पहले भी इस्कॉन के पुजारियों और प्रबंधन समिति पर सवाल उठाया था। मेरे पास उनके काले कारनामों की लंब लिस्ट है। अगर मेरी आवाज का संज्ञान लिया गया होता तो आज दुबारा यह घटना नहीं घटती।
तेज प्रताप ने कहा कि इस्कॉन के अध्यक्ष भगवान की ओट का सहारा लेकर चंदन तिलक लगा कर इस तरह का काम करते हैं। तेजप्रताप ने कहा कि मैं सरकार और इस्कॉन के गवर्निंग बॉडी से मांग करता हूं कि इस तरह के घिनौनी हरकरत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। यह निंदनीय है और दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे ऐसे लोग इस्कॉन मंदिर में हैं। कोतवाली थाना में मेरी बात हुई है उसने कहा है कि मैं इस पर एक्शन जरूर लूंगा। इस पर एफआईआर होना चाहिए और इसे जेल में जाना चाहिए।
वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि उसमें कृष्ण कृपा दास है। मैंनें भी पोस्ट किया है और अब इस्कॉन मंदिर पर चढ़ाई करूंगा। जैसे मैं थाने में गया था वैसे ही पूरी टीम को लेकर इस्कॉन मंदिर में भी जाऊंगा। वीडियो सामने है, चेहरा दिख रहा है, लड़की चिल्ला रही है, लड़की को फोन करके गलत सलत बोला जा रहा है। धर्म के आड़ में पाखंडी भरे पड़े हुए हैं। जो बाबा का चोला पहन कर के साधु संतों को बदनाम कर रहे हैं। धार्मिक न्यास बोर्ड को मैं कहना चाहता हूं कि ऐसे साधु संतों को हटाया जाए। ऐसे लोगों को ना रखा जाए, इनके ऊपर दंड नहीं है कार्रवाई होनी चाहिए।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Smart Meter Account में बैलेंस रहने के बावजूद बिजली गुल, लोग हुए परेशान तो…
पटना से महीप राज की रिपोर्ट
ISKCON ISKCON ISKCON ISKCON
ISKCON