रांची: झारखंड पुलिस मुख्यालय ने 672 इंस्पेक्टर और सार्जेंट मेजर के पदों के लिए आखिरी प्राथमिकता सूची जारी की है।
इस मौके पर, डीजीपी ऑफिस ने झारखंड पुलिस अकादमी के निदेशक, सभी जिलों के एसएसपी, एसपी, सभी वाहिनी और इकाई के प्रमुखों को एक पत्र लिखा है।
इस पत्र में यह घोषणा की गई है कि गृह विभाग के आदेशों के अनुसार, इंस्पेक्टर और सार्जेंट मेजर के पदों की आखिरी प्राथमिकता सूची जारी की जा रही है। इसमें 629 इंस्पेक्टर रैंक के और 43 सार्जेंट रैंक के पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं।