रांची: सुखदेवनगर महावीर मंदिर के समीप रहने वाले जीतू कुमार गुप्ता से 50 लाख की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है।
इसको लेकर सुखदेव नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। इस मामले में दर्ज एफआईआर के अनुसार सात अक्टूबर को उनकी पत्नी ने नेट बैंकिंग के माध्यम से 25-25 लाख रूपये दो बार में दूसरे के खाते में डाल दिया।
इसकी जानकारी मिलने के बाद वह सीधे बैंक गए तो पता चला की जिस खाते में रूपय गये है वह तुलसी भंडार का खाता है जिसके बाद वे तुलसी भंडार के मालिक से मिले और उन्हे मामले की जानकारी दी जिसके बाद उनको उन्होंने आश्वस्त किया की उनकी राशी उन्हें वापस कर दिया जायेगा।
लेकिन दो दिन बीतने के बाद भी उनको उनकी रकम वापस नहीं मिली इस दौरन उन्हें जानकारी मिली कि जिस खाते में गलती से 50 लाख रूपय डाले गये थे उस से किसी दूसरे खाते में डाल दिया गया है।
वह एक बार फिर तुलसी भंडार के संचालक से मिली उन्हों ने पहले मामले पर आनाकानी किया लेकिन कुछ देर बार तुलसी भंडार के संचालक ने रकम वापसी से इनकार कर दिया।
इस मामले में तुलसी भंडार के खिलाफ जीतू कुमार गुप्ता ने प्राथमिकी दर्ज।