शार्ट सर्किट से लगी आग, मचा हाहाकार

कैमूर : भभुआ थाना क्षेत्र के डंडवा गांव में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग से हाहाकार मच गया। सूचना मिलते ही पहुंचे जिला परिषद सदस्य भभुआ विकास सिंह उर्फ लालू पटेल ने बताया कि शुक्रवार की देर रात ड़ड़वा गांव निवासी श्रीनिवास प्रजापति के छत के ऊपर से बिजली का तार गया हुआ है इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट से घर में भीषण आग लग गई जिससे पूरे मोहल्ला में अफरा-तफरी मच गई।

आग इतना भयानक था कि किसी की हिम्मत नहीं हुई पास जाने की जिसमें करीब आठ पशु बुरी तरह से जल गए हैं। जिसमें एक भैस का बच्चा भी जलकर मर गया है। श्रीनिवास प्रजापति की नई बाइक समेत घर में रखा बेटी की शादी के लिए वह भी जल गया। कीमती जितने भी समान थे। पूरे वर्ष का राशन चावल, गेहूं और सरसों सहित पशु को खाने के लिए भूसा कंबल रजाई कई कपड़े पैसा, जेवर सहित पूरा घर जलकर खाक हो गया। जिससे उनको लाखों की क्षति हुई है।

आग से बचाव करने के क्रम में श्रीनिवास प्रजापति के पुत्र विनोद और प्रमोद भी झुलस गए जिनका उपचार कराया जा रहा है। अभी तक किसी भी अधिकारी के द्वारा कोई आर्थिक सहयोग नहीं की गई। स्थिति को देखने पहुंचे जो काफी निंदनीय है। श्रीनिवास प्रजापति काफी गरीब व्यक्ति हैं जिनको आर्थिक सहयोग करते हुए तत्काल पशु के उपचार के लिए उनके जीवन यापन के लिए हमारे द्वारा आर्थिक सहायता किया गया।

मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य कहा कि इतना बड़ा घटना होने पर भी कोई पदाधिकारी को पहुंचकर जायजा लेना न सहयोग करना सोचनीय विषय है। इसकी मैं घोर निंदा करता हूं। इस मामले में प्रशासन के द्वारा उदासीनता कैमूर जिला पदाधिकारी से अवगत कराया जाएगा। मैं सरकार से मांग करता हूं पीड़ित परिवार को जो भी मुआवजा हो वह तत्काल दिया जाए। क्षेत्र में शोषित वंचितों को उनका हक दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता है। इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी प्रशासनिक उदासीनता अफसर साही को शाही को दर्शाती है। मौके पर सीओ और बीडीओ को नहीं पहुंचने पर जिला परिषद सदस्य ने नाराजगी व्यक्त किया है।

जिला परिषद सदस्य ने कहा कि हमारे क्षेत्र में अफसर शाही नहीं चलेगी सरकार ने भेजा है तो घटना दुर्घटना होने पर जनता के बीच में जाना पड़ेगा। गांव पहुंचने पर जिला परिषद सदस्य विकास सिंह से गांव के ग्रामीण ने रोकर गुहार लगाई। ग्रामीणों ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में घर बार सब जल गया सब खत्म हो गया। अब हम खुले आसमान के नीचे कैसे रहे, कैसे जिए। ग्रामीणों की बात सुनकर भावुक हुए जिला परिषद सदस्य इस मौके पर गांव के काफी संख्या में लोगों उपस्थित रहे।

विवेक कुमार सिन्हा की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: