Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

चलती स्कार्पियो में लगी आग, एक की मौत, बाल-बाल बचे यात्री

किशनगंज : नेशनल हाइवे-27 पर एसपी व डीएम कार्यालय के समीप भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान शहर के धरमगंज वार्ड नंबर-28 निवासी राजेन्द्र ठोलिया के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने हाइवे किनारे टहल रहे राजेन्द्र
ठोलिया को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजेन्द्र ठोलिया की मौके पर ही मौत हो गई।

चलती स्कार्पियो में लगी आग, एक की मौत, बाल-बाल बचे यात्री

आकाश और मनीष अनुसार, पिकअप वाहन करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से था

प्रत्यक्षदर्शियों के आकाश और मनीष अनुसार, पिकअप वाहन करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से था। टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर पिकअप एसपी कार्यालय के पास पलट गया। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। कुछ लोगों ने तत्काल टाउन थाना पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया। सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों को भी हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही पलटे हुए पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।

यह भी देखें :

पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है

पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया। लोगों का कहना है कि नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। उन्होंने हाइवे पर गति नियंत्रण और सुरक्षा उपायों की मांग की है। टाउन थाना प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार हादसे का मुख्य कारण प्रतीत हो रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर फरार चालक की पहचान करने में जुटी है।

यह भी पढ़े : अरवल SP के खिलाफ किशनगंज में गिरफ्तारी वारंट जारी…

कौशल विश्वास की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...