गिरिडीह : गिरिडीह शहरी क्षेत्र के पटाखों के दुकानदारों ने बिना लाइसेंस लिए हुए सड़क पर पटाखे बेचने वाले संचालकों पर कार्रवाई करने की मांग की है. बुधवार को झंडा मैदान में पटाखे दुकानदार लाइसेंस धारियों ने कहा की जिला प्रशासन की ओर से पूर्व में झंडा मैदान में पटाखे लगाने का लाइसेंस और स्टॉल लगाने की बात कही थी. जिसमें 18 लोगों को लाइसेंस दिया गया था. जिसे पटाखे दुकानदारों ने दुकान स्टॉल लगाई थी. जिसके बाद दुकानदारों में मायूसी देखी गई, उन्होंने बताया कि बाहर में बेच रहे अवैध तरीकों से पटाखे संचालकों पर जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन इस मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया है जिसे यह लोग ने भी बताया कि अगले बार से आगर सड़क किनारे या बाहर में पटाखे बेचने पर करवाई नहीं होती हो तो यह लोग भी लाइसेंस नहीं लेंगे और यह भी बाहर लगाएंगे.
रिपोर्ट : मनोज कुमार