Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

प्रतिमा विसर्जन के दौरान कट्टा लहराकर फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार

भगवानपुर (बेगूसराय) : सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान बुधवार को देर शाम डीजे के धुन पर एक युवक द्वारा हथियार लहराते हुए फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जिसको लेकर गुरुवार को शाम करीब चार बजे तेघड़ा एसडीपीओ डॉ. रवींद्र मोहन प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बीती देर शाम सरस्वती प्रतिमा विसर्जन में डीजे के धुन पर एक युवक द्वारा डांस करते हुए देशी कट्टा से हवाई फायरिंग कर लोगों के बीच दहशत फैलाने का प्रयास किया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

जिसको लेकर थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आरोपी युवक को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार युवक की पहचान भर्डीहा निवासी दिनेश पासवान के पुत्र कुंदन कुमार के रूप में की गई है। आगे उन्होंने कहा कि हथियार का प्रदर्शन करना कानूनन अपराध है। इस तरह के लोग बख्शे नहीं जाएंगे। इस अभियान में एसआई राजीव कुमार सिंह, पीएसआई देवेंद्र सत्यार्थी और एएसआई अजय कुमार सिंह सहित पुलिस बल शामिल थे।

यह भी पढ़े : बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता, अवैध सामान के साथ अपराधी गोपाल गिरफ्तार

यह भी देखें :

अजय शास्त्री की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe