वासेपुर के लोगों ने कहा यहां चाहिए योगी सरकार
रांची: कोयलांचल धनबाद की फिजा में एक बार फिर से दहशत फैलाने की कोशिश स्वयंभू गैंगेस्टर प्रिंस खान के गुर्गों ने की है।24 घंटे के अंदर भूली के मछली कारोबारी के आवास पर हुई गोलीबारी के बाद पुनः अप्सरा ड्रेसेस मालिक हाजी मो सलीम के आवास पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है।
वही अप्सरा ड्रेसेस के मालिक मोहमद सलीम ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। बताया कि इससे पहले भी उसके गुर्गों के द्वारा उनके आवास पर फायरिंग एवं हमला किया जा चुका है लेकिन किसी प्रकार की अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होने अपनी सुरक्षा के लिए हथियार का लाइसेंस के लिए भी आवेदन दे रखा है साथ ही सुरक्षा को लेकर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है । यहां यूपी पुलिस जैसी कार्रवाई और मुख्यमंत्री योगी जैसा सीएम चाहिए तभी अपराधियों का मनोबल टूटेगा हेमंत सोरेन जैसा मुख्यमंत्री नहीं चाहिए अगर जल्द अपराधियों पर लगाम नहीं लगता है तो धनबाद शहर छोड़ कर जाने को मजबूर होना पड़ेगा।
हालांकि पुलिस द्वारा दोनो ही मामले में गोलीबारी की घटना की पुष्टि नहीं की गई है लेकिन स्थानीय भूली थाने की पुलिस जांच में पहुंची,सीसीटीवी कैमरे का फुटेज जब्त कर ले गई। थाना प्रभारी रौशन बाड़ा ने बताया कि सभी मामले पर जांच की जा रही है।
घटना की सीसीटीवी में स्पष्ट दिख रहा है कि दो अपराधी मोटरसाइकिल से आ रहे है और फायरिंग करते हुए निकल रहे हैं। हालंकि अब पूरे मामले पर पुलिस किस प्रकार से जांच कर कार्रवाई करती है यह देखना होगा।