Baghmara-खोरठा गीत का एल्बम- बाघमारा थाना क्षेत्र के भीमकानली स्थित
punks vatika family restaurant में गायक-संगीतकार राजीव महतो के
दिशा निर्देशन में इसका फिल्मांकान किया गया.
खोरठा गीत का एल्बम- झारखंडी संस्कृति को पर्दे पर लाने की कोशिश

यूट्यूब चैनल के Music stories पर पहली बार खोरठा का कोई वीडियो गीत रिलीज किया जायेगा.
इस गीत का फिल्मांकन अभिषेक और अंजलि शर्मा पर किया गया है.
इसकी पूरी कहानी झारखंडी संस्कृति के इर्द गिर्द घूमती है.
झारखंड की भाषा, बोली, खान पान, रहन सहन और पहनावे को रुपहले पर्दे पर लाने की कोशिश की गयी है.
इस गीत डीओपी सुमित राज ने किया है.
लेखक टिंकू सिंह जबकि एडिटिंग सुमित महतो के द्वारा किया गया है.
Highlights

