Sunday, August 3, 2025

Related Posts

Hazaribagh: कुएं में डूबने से पांच की मौत, पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे सांसद मनीष जायसवाल

Hazaribagh: चरही में कुएं में डूबने से पांच लोगों की मौत की हो गयी। घटना के बाद हजारीबाग सांसद (Hazaribagh MP) मनीष जायसवाल ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और उन्हें हरसंभव सहयोग का भरोसा भी दिया। साथ ही सांसद मनीष जायसवाल ने संबंधित सीओ और थाना प्रभारी को पीड़ित परिजनों के लिए हर संभव सहयोग का निर्देश दिया और मृतकों के परिजनों को आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा दिलाने को कहा।

Hazaribagh: पीड़ित परिजनों से मिले सांसद मनीष जायसवाल

घटना को लेकर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि साल का शुरुआती दिन चरही से पांच दोस्तों के पानी में डूबने से हुई मौत की खबर बेहद हृदयविदारक है। घटना की जानकारी पाते ही तत्काल मेडिकल कॉलेज स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया त्वरित कराने में सहयोग करते हुए शोकाकुल परिवारजनों से मिलकर उनके इस विकट दुःख की घड़ी में ढांढस बंधाया और हिम्मत बढ़ाया। साथ ही उन्हें हरसंभव सहयोग का भरोसा भी जताया। मौके पर मृतकों के परिवारजनों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था कराई है। अस्पताल से ही संबंधित सीओ और थाना प्रभारी को हर संभव सहयोग का निर्देश भी दिया और मृतकों को आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा दिलाने का आग्रह किया।

Hazaribagh: एक को बचाने में पांच डूबे

जानकारी के अनुसार, हजारीबाग के चुरचू प्रखंड के ग्राम सरबहा में पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। इसके बाद पति ने अपनी बाइक लेकर कुएं में ही छलांग लगा दी। उसे बचाने के लिए उनके दोस्त कुएं में उतरे। हालांकि सभी की मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने बताया कि पहले दो लोग कुआं में उतरे। जब उन दोनों को डूबते देखा तो दो और लोग भी कुआं में उतर गए। हालांकि पांचों की डूबने से मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकाला। बताया जाता है कि 2 घंटे से अधिक मशक्कत करने के बाद कुआं से पानी निकालने के बाद ही शव बाहर निकाला जा सका।

Hazaribagh: पत्नी से विवाद होने पर पति ने कुएं में लगाई छलांग

पीड़ित परिवार के परिजन ने बताया कि सुंदर कारमाली और रूपा करमाली के बीच में विवाद हुआ था। इसके बाद सुंदर करमाली अपनी मोटरसाइकिल के साथ कुएं में छलांग लगा दी। उसे बचाने के लिए सूरज और राहुल करमाली कुएं में उतर गए। जब इन दोनों को डूबते हुए देखा तो दो सहोदर भाई विनय करमाली और पंकज करमाली कुएं में उतर गए। इससे उनकी भी मौत हो गई। सभी की उम्र लगभग 22 से 23 वर्ष बताई जा रही है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe