Ranchi– विधि विभाग ने पांच जिलों में नए सरकारी वकीलों का नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है. सरकारी वकील (जीपी) सरकार से संबंधित मुकदमों में सरकार का पक्ष रखते हैं. इसके अलावा आयुक्त, उपायुक्त, सीओ एवं अन्य पदाधिकारियों की ओर से सिविल वादों में जीपी से कानूनी राय ली जाती है.
जारी अधिसूचना के अनुसार हृदय नाथ विश्वकर्मा रांची, ज्योतिषी सरायकेला-खरसावां, अब्दुल कलाम आजाद गोड्डा, इंद्रनील चटर्जी पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) और अमरेंद्र कुमार सहाय धनबाद के नए जीपी होंगे. जबकि विशाल शर्मा और शाह मोहम्मद को सिविल कोर्ट जमशेदपुर का अपर सरकारी वकील नियुक्त किया गया है.