कैमूर : बड़ी खबर कैमूर से आ रही है जहां फूड पॉइजनिंग से एक ही परिवार के पांच लोगों की हालत बिगड़ी। सभी भभुआ थाना क्षेत्र के देवर जी खुर्द के रहने वाले हैं। बबलू सिंह, उनकी पत्नी माया देवी, उनकी माता चंदा कुंवर, बेटी सरिता और कविता कुमारी इन सभी को भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। वहीं इस पूरे मामले पर भभुआ पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर भभुआ पुलिस में पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
यह लोग आए हैं और सभी का इलाज किया जा रहा है – अस्पताल के डॉक्टर
वहीं सदर अस्पताल के डॉक्टर मनीष कुमार भास्कर ने कहा कि यह लोग आए हैं और सभी का इलाज किया जा रहा है। फूड प्वाइजनिंग के चलते इन सभी लोगों की हालत बिगड़ी है। लेकिन अभी यह सभी लोग खतरे से बाहर हैं। हम लोगों के निगरानी में इन लोगों का इलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़े : स्कूल में मध्याह्न भोजन खाने से 75 बच्चे हुए बीमार, सभी खतरे से बाहर
देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट
Highlights