बांका : बांका जिला के जयपुर थाना क्षेत्र के जयपुर बांका मुख्य मार्ग के बलियास मोड़ पर आज सुबह एक स्कूल वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है। थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना किसी के द्वारा प्राप्त हुई की देवघर से एक स्कूल वैन में विदेशी शराब की खेप बिहार लाया जा रहा है। जिस पर जयपुर पुलिस प्रशासन ने गाड़ी का पीछा कर वैन जो पीली रंग की है जिसका रजिस्ट्रेसन नम्बर बीआर 11टी 5059 है को पकड़ा गया। चालक पुलिस को देख मौके से वैन को मुख्य मार्ग पर छोड़ कर भागने में सफल रहा है।
Highlights
विदेशी शराब बरामद – पुलिस उक्त मैक्सिमो मिनी वैन को थाना जयपुर ले आई और जांच की
आपको बता दें कि जयपुर पुलिस उक्त मैक्सिमो मिनी वैन को थाना जयपुर ले आई। जब वैन की अंदर की सीट व वैन की छ्त को खंगाला तो भारी मात्रा में विदेशी शराब पाया गया जिसे गाड़ी समेत जब्त कर अज्ञात वैन मालिक व चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। शराब की आंकड़ा 929 बोतल कुल 319. लीटर जब्त की गई है। गौरतलब है कि अब उस भैन से शराब की तस्करी वैन के अंदर गुप्त तहखाना बनाकर किया जा रहा है। जिस वैन से नौनीहालों को स्कूल ले जाना और घर वापस ले आना का काम किया जाता है।
यह भी पढ़े : शराब की बड़ी खेप बरामद, 4 तस्कर गिरफ्तार
यह भी देखें :
दीपक कुमार की रिपोर्ट