केरल के पूर्व राज्यपाल ने पीएचसी का किया निरीक्षण, दिए कई सुझाव
Highlights
औरंगाबाद: दाउदनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का केरल के पूर्व राज्यपाल और पूर्व सांसद निखिल कुमार ने रविवार की देर
शाम औचक निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने पुराने भवन का जायजा लिया.
इससे पहले वे नगर पर्षद के मुख्य पार्षद मीनू सिंह के आवास पर पहुंचे,
जहां उन्होंने वार्ड पार्षदों और सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.
पूर्व चेयरमैन शिव शंकर सिंह के निधन पर संवेदना जताने पहुंचे श्री कुमार ने शोकाकुल परिवार
से मिलकर सांत्वना प्रदान किया.
इसी दौरान पूर्व मुख्य पार्षद परमानंद पासवान ने उनका ध्यान दाउदनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर दिलाया.
पीएचसी भवन निर्माण की जरुरत पर दिया बल, विकल्प के तौर पर नगर पर्षद का भवन उपयोग करने की सलाह
पूर्व राज्यपान ने अस्पताल भवन का मुआयना किया.
भवन का मुआयना करने के बाद उन्होंने कहा कि भवन ठीक स्थिति में नहीं है.
इस संबंध में वे डीएम से बात करेंगे.
इस पीएचसी में काफी संख्या में मरीज पहुंचते हैं.
यह स्वास्थ्य केंद्र ठीक काम कर रहा है. ऐसी स्थिति नहीं है कि पूरे पीएचसी को ही कहीं शिफ्ट कर दिया जाये.
नये भवन का निर्माण कराये जाने की जरूरत है.
फिलहाल इसी परिसर के दूसरे भवन में पीएचसी का कार्य संचालित कराया जा सकता है.
नगर पर्षद कार्यालय भवन का कर सकते हैं उपयोग
मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कौशलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मरम्मति के लिये स्वास्थ्य विभाग के पास पैसा नहीं है.
तो मरम्मति के लिये नगर पर्षद भी राशि देने के लिये तैयार है.
बगल में ही नगर पर्षद कार्यालय स्थित है, जो अपना परिसर वैकल्पिक तौर पर देने को तैयार है.
पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना में भ्रष्टाचार, बीजेपी के तेवर तल्ख