पूर्णिया: लोकसभा चुनाव में बिहार के 40 सीटों में हॉट सीट पूर्णिया में मुकाबला त्रिकोणीय है। एक तरफ इंडिया गठबंधन की तरफ से जदयू से राजद में गई बीमा भारती मैदान में हैं तो दूसरी तरफ एनडीए से जदयू के संतोष कुशवाहा हैं लेकिन मुकाबला दिलचस्प बना रहे हैं कांग्रेस नेता और निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव। पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट से टिकट की आस में अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में किया लेकिन इस सीट पर राजद ने जदयू से आये बीमा भारती को टिकट दे दिया।
पप्पू यादव ने पहले इंडिया गठबंधन के नेताओं से काफी अनुनय विनय किया कि इस सीट से उन्हें चुनाव लड़ने दिया जाए लेकिन जब बात नहीं बनी तो फिर वे मैदान में कूद पड़े निर्दलीय ही। पप्पू यादव के निर्दलीय चुनाव लड़ने के एलान के बाद उन्हें राजद और कांग्रेस के कई नेताओं का भी समर्थन मिल रहा है। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री एखलाक अहमद पूर्णिया पहुंचे जहां उन्होंने अर्जुन भवन में एक प्रेसवार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान यूथ हल्ला बोल पार्टी के अनूप और किसान मोर्चा के बिहार बंगाल प्रभारी दिनेश सिंह भी मौजूद रहे।
पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मंत्री अख़लाक़ अहमद ने कहा कि पप्पू यादव एक बेहतर नेता हैं और उन्होंने हमेशा जरूरतमदों की आवाज उठाई है। पूर्णिया एक हॉट सीट है और यहां से जीत भी पप्पू यादव की ही होगी। पप्पू यादव को पूर्णिया के हर समुदाय के लोगों का समर्थन मिल रहा है। वहीं यूथ हल्ला बोल पार्टी के अनुपम ने कहा कि 2018 में एसएससी में गड़बड़ी के दौरान जब हमने विरोध किया था तो उस वक्त मुझे दिल्ली में पप्पू यादव का समर्थन मिला था और आज हम उनका समर्थन कर रहे हैं। यह निश्चित है कि पूर्णिया लोकसभा सीट से जीत पप्पू यादव की होगी।
पूर्णिया से श्याम नंदन की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
PATNA में हैवान शिक्षक की हैवानियत, दो मासूम को बेरहमी से दागा
PURNEA
PURNEA
PURNEA
PURNEA
Highlights
