पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) पार्टी में इस्तीफा का दौर जारी है। पूर्व विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष ललन पासवान ने भी जदयू पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पूर्व एमएलए ने पत्र के माध्यम से पार्टी को इस्तीफा भेज दिया है। बीते दो दिनों के अंदर जदयू के दो नेता ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी रहे जदयू के पूर्व एमएलसी रणवीर नंदन ने भी जदयू से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
विवेक रंजन की रिपोर्ट