रांचीः झारखंड की राजनीति से जुड़ी गलियारों से एक बड़ी खबर सामने निकलकर सामने आ रही है। बीजेपी के रांची से पूर्व सांसद रामटहल चौधरी बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
बता दें कि कल ही पूर्व सांसद रामटहल चौधरी और रविंद्र पांडे दिल्ली रवाना हुए थे जिसके बाद से ही अटकलें तेज हो गई थी कि दोनों पूर्व सांसद कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।
इसी बीच आज नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने भी बताया था कि दोनों सांसद बीजेपी में ही रहेगें। इसके कुछ देर बाद ही रामटहल चौधरी का कांग्रेस में शामिल होने की खबर आयी। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि पूर्व सांसद रविन्द्र पांडे क्या कदम उठाते हैं।