पूर्वी चंपारण: पूर्वी चंपारण में तीन दिवसीय किसान उन्नति मेला सह उद्यान प्रदर्शनी की शुरुआत की गई। उन्नति मेला सह उद्यान प्रदर्शनी का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह, बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान और डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीएस पांडेय ने किया।
उन्नति मेला सह उद्यान प्रदर्शनी 8 फरवरी से शुरू हो कर 10 फरवरी तक चलेगा। कार्यक्रम के पहले दिन नियोजन सह व्यावसायिक मेला का आयोजन किया गया जिसमें पढ़े लिखे बेरोजगार युवकों को रोजगार के अवसर दिए गए। इस दौरान आठवीं कक्षा से लेकर इंजीनियरिंग तक के छात्रों को मौका दिया गया। साथ ही तीन दिवसीय उद्यान प्रदर्शनी में फल, फुल, सब्जी के साथ ही औषधीय व सुगन्धित पौधे के अलावा विभिन्न कंपनियों के साथ कृषि यंत्र के स्टॉल लगाये गए हैं।
इस कार्यक्रम में रविवार को देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी पहुंचेंगे जो उद्यान प्रदर्शनी में अव्वल प्रदर्शन करने वाले किसानों को पुरस्कृत करेंगे। इस अवसर पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और कृषि मंत्री मंगल पांडेय भी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह सासंद राधा मोहन सिंह ने कहा कि किसान उन्नती मेला का आयोजन इस बार पिपराकोठी में हुआ है।
यह वही पिपराकोठी है जहां अंग्रेजों के द्वारा किसानों पर जुल्म किया जाता था। आज वह कृषि धाम बना हुआ है और तीन दिनों के मेले में जितनी नई टेक्नोलॉजी है, उन सब का प्रदर्शन हुआ है। बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह कहा कि आज इस मेले में 280 बच्चों का चयन हो चुका है और आगे भी इस तरह का मेला लगते रहेगा। उन्होंने कहा कि जब से हम मंत्री बने हैं उसके बाद अकेले श्रम संसाधन विभाग के तहत 46 हजार बच्चों को रोजगार मिल चुका है और आने वाले समय में एक लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में HPV टीकाकरण शुरु
मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट
East Champaran East Champaran East Champaran East Champaran
East Champaran</span