Ranchi : राजधानी रांची के चुटिया में उस समय सनसनी मच गई जब एक तालाब से एक अज्ञात व्यक्ति का तैरता हुआ शव बरामद किया गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- Dhanbad Accident : स्कॉर्पियो और बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक सवार गंभीर…
Ranchi : मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। हालांकि खबर लिखे जाने तक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। घटना चुटिया थाना क्षेत्र के नायक टोली का बताया जा रहा है जहां तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का तैरता हुआ शव बरामद किया गया है। हालांकि व्यक्ति ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या कर शव तालाब में फेंका गया है पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।