स्थापना दिवस : चिराग ने जुटा दिया हजारों की भीड़, पार्टी में शामिल हुईं वीणा देवी

पटना : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की आज अपना 24वां स्थापना दिवस मना रहा है। चिराग पासवान पटना के बापू सभागार में स्थापना दिवस मना रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस हाजीपुर में मना रहे हैं। पशुपति पारस को आज एक बड़ा झटका लगा है। उनकी पार्टी की सांसद वीणा देवी चिराग गुट में शामिल हो गई हैं।

बता दें कि चिराग पासवान बापू सभागार में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान इस पार्टी को बनाने में अपनों दिलो जान लगा दिए। लेकिन जैसे ही उनका निधन हुआ उसके बाद पार्टी को दो भागों में सूची समझी राजनीति के तहत बांट दी गई है। वहीं आगे चिराग पासवान ने कहा कि हमने चाचा पशुपति कुमार पारस को खूब मनाया लेकिन चाचा ने माने नहीं और अपने सांसदों को लेकर अलग गुट बना लिए।

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान आज अपनी पार्टी का 24वां स्थापना दिवस मना रहे हैं।अपने चाचा पर निशाना साधते हुए कहा कि अपनों ने धोखा दिया है। साथ ही साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर हमें पांच साल का मौका मिल जाए तो हम बिहार को बदल देंगे। जबतक हम जीवित है तबतक नीतीश कुमार के सिद्धांतों को चुनौती देते रहेंगे। सांसद वीणा देवी आज चिराग पासवान की पार्टी में शामिल हो गई हैं। बता दें कि विधिवत तो घोषणा नहीं की है लेकिन मंच पर उन्होंने भाषण देते हुए कहा कि जबतक मैं जीवित हूं चिराग के साथ मिलकर चलूंगी।

विवेक रंजन की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: