औरंगाबाद : ओबरा थाना स्थित भरूब गांव के पास पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी चालक को पिकअप से निकालने गई थी तभी तेज रफ्तार से आ रही डंपर ने ट्रैक्टर को टक्कर मारते हुए पुलिस की जीप से टकरा गई। दुर्घटना में पिकअप के ड्राइवर और ट्रैक्टर के ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिसमें दो पुलिसकर्मी की हालत गंभीर देखते हुए अस्पताल में भेज दिया है।
टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और पुलिस की जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में सब इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह, सिपाही श्याम कुमार पंजियार, बबन कुमार चौधरी, संजय कुमार सिंह और सिपाही सह चालक मंजूर आलम घायल हैं।
वही रफीगंज गुरारू पथ के सीमा गांव के समीप डंपर ने बाइक सवार को रौंद दिया जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। एक की मौत इलाज के क्रम में हुआ है बताया जा रहा है कि यह दोनों युवक बाइक पर सवार होकर शैक्षणिक कार्य के लिए जा रहे थे। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही डंपर ने टक्कर मार दी। पुलिस ने डंपर को जब्त कर घटना की जांच में जुटी है।