Gaya में पूर्व नक्सली हत्याकांड में चार माओवादी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

Gaya

गया: गया में पूर्व नक्सली हत्या मामले में चार माओवादी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार चारों माओवादी से पूछताछ कर रही है। मामले में गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बीते 14 जून को एक पूर्व नक्सली हीरा यादव की हत्या की गई थी। हत्या मामले की जांच के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की गई। टीम के द्वारा अनुसंधान में सामने आया कि कुछ नक्सली गया औरंगाबाद की सीमा पर सक्रिय हैं।

सूचना के बाद गुरारू थाना अंतर्गत डबूर गांव में छापेमारी की गई जहां से दो नक्सली अमरजीत यादव उर्फ़ जितेंद्र यादव और अलखदेव यादव को पुलिस ने दबोचा। दोनों ही कोच थानाक्षेत्र के रहने वाले हैं। इनके पास से पुलिस ने चार मोबाइल बरामद की। साथ ही उन्होंने पूर्व नक्सली हीरा यादव हत्या मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। दोनों की निशानदेही पर संजय यादव और सुखेंद्र यादव को भी पुलिस ने दबोचा जबकि अन्य की तलाश जारी है।

एसएसपी ने बताया कि बीते 14 जून को कोच थाना क्षेत्र के कमल बीघा गांव में दालान में सो रहे हीरा यादव उर्फ़ जितेंद्र यादव की हत्या कर कुछ लोग माओवादी नारे लगाते हुए भागे थे। माओवादियों को शक था कि मृतक ने ही पुलिस को सूचना दे कर उन लोगों को गिरफ्तार करवाया था साथ ही नक्सलियों की प्रतिबंधित जमीन की खरीद बिक्री को लेकर हत्या की गई थी।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- भीषण गर्मी में लोग अपनी जान बचाने के लिए हैं परेशान लेकिन Gaya का यह व्यक्ति पक्षियों के लिए…

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

Gaya Gaya Gaya Gaya

Gaya

Share with family and friends: