बेगूसराय: बेगूसराय में बदमाशों ने एक युवक को घर से बुलाकर गोली मार दी। घटना साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर गांव के समीप बाजार की है। जख्मी युवक को आनन फानन में इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल लाया गया है जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर निवासी बटोरन महतों के पुत्र अमरजीत कुमार के रूप में की गई। Begusarai Begusarai Begusarai
यह भी पढ़ें – Aurangabad में जम कर बरसे कांग्रेसी नेता, कहा ‘सरकार करे या न करे लेकिन…’
मृतक के पिता ने बताया कि उसके दोस्त उसे घर से बुलाकर बाजार ले गया था। इसके बाद मुझे सूचना मिली कि मेरे बेटे को गोली लग गई है। जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंचा हूं। बताया जा रहा है कि युवक की मौत हो गई है। युवक की हाल ही में शादी हुई थी और उसका 6 माह का एक छोटा सा बच्चा भी है। मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने युवक को एक गोली मारी है इसके बाद से हथियार लहराते हुए बदमाश घटनास्थल से भाग गए। वहीं इस घटना की खबर पाकर मृत युवक के घर पर कोहराम मच गया।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- 7 वर्ष के बाद Court ने जहानाबाद के सांसद को किया दोषमुक्त
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट