धोनी की बायोपिक से स्ट्रगल के दिन तक, जनार्दन झा ने….

धोनी की बायोपिक से स्ट्रगल के दिन तक, जनार्दन झा ने....

बोकारोः बॉलीवुड के मशहूर कलाकार जनार्दन झा से आज एक मुलाकात हुई। जनार्दन झा वो हस्ती है जिन्होंने झारखंड के बोकारो स्थित चंदनकियारी जैसे सुदूर गांव से निकलकर बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम किया।

धोनी की बायोपिक से की शुरुआत

उन्होंने धोनी की बायोपिक से सहायक कलाकार के तौर पर एक्टिंग की शुरुआत की और लगातार बढ़ते ही चले गए और फिर इस कलाकार ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।

ये भी पढ़ें-चोरी की बाइक के साथ तीन लोग रंगेहाथ गिरफ्तार 

इस कलाकार की घर की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं थी जब इन्होंने एक्टिंग को अपना कैरियर चुना। एक तरफ घर की माली हालत ठीक नहीं उसपर घरवालों के तरफ से नौकरी करने का दबाव था। लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और स्ट्रगल को चुना।

घर से 1000 लेकर निकले थे जनार्दन झा

बोकारो के चंदनकियारी जैसे सुदूर गांव से निकलकर मुंबई जैसे चकाचाैंध वाली शहर जहां न कोई जान पहचान और न कोई परिचित वाले। ऐसे में घर से निकले हजार रुपए में 500 रुपए ट्रेन भाड़ा में खर्च हो गया और बचे 500 रुपए में खाना-पीना और काम ढूढना काफी मशक्कत वाला काम था।

पूरे झारखंड का नाम रोशन किया

लेकिन इस मशक्कत को स्वीकार करते हुए लगातार संघर्ष किया और आज एक सफल एक्टर के रूप में उभरकर न सिर्फ बोकारो का बल्कि पूरे झारखंड का नाम रोशन किया।

ये भी पढ़ें-अवैध लॉटरी बेचने वाले ने युवती के साथ की छेड़खानी, मारपीट के बाद… 

उन्होंने अबतक 15 फिल्म, 20 सीरियल, 15 वेब सीरीज और 60 एड फिल्म में काम कर चुके हैं। इनकी आनेवाले फिल्म है सेक्टर 36, द ग्रेट सुल्ताना, मिशन ऑफ मराठा और केशरी वीर जैसे फिल्म है जिसपर काम करने वाले हैं। कलाकार जनार्दन झा की माने तो झारखंड में फिल्म की अपार संभावनाएं हैं।

Share with family and friends: