पटना : खबर राजधानी पटना से है जहां पटना पुलिस ने ऑटो में यात्रियों से लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह के पाच सदस्यों को एक साथ गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों के पास से पिस्टल और चाकू भी बरामद किया गया है। सिटी एसपी पूर्वी संदीप सिंह ने बताया कि यह गिरोह एक साथ दो ऑटो में सवार होकर निकलता था और आमतौर पर यात्रियों के अलावा स्टूडेंट को टारगेट पर रखता था। यह गिरोह ने पिछले 12 दिसंबर को राजधानी के कंकड़बाग इलाके में झारखंड के सैफ हवलदार के साथ भी लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था और उसे चाकू मार कर घायल कर दिया था।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट