Supaul में पोल से तार काट कर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

Supaul

Supaul: सुपौल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बिजली पोल से तार काटकर चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर के पास से पुलिस ने 2372 किलो चोरी का बिजली तार बरामद किया है। जानकारी देते हुए एसपी शैशव यादव ने कहा की पिछले 25 मई को सरायगढ़ भापटीयाही थाना क्षेत्र के मझौआ में बिजली के खंभे में लगी भारी मात्रा में तार की चोरी कर ली गई थी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। इसको लेकर टीम गठित की गई।

गठित टीम द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान के सहारे अंतरजिला गिरोह के शातिर चोर अररिया जिले के रौशन यादव को गिरफ्तार कर उनसे आवश्यक पूछताछ की गई। गिरफ्तार शातिर चोर रौशन यादव ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर चोरी की गई करीब 2372 किलो बिजली का तार बरामद किया गया।

बताया गया कि शातिर चोर रौशन यादव ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर सुपौल मधेपुरा और पूर्णिया आदि इलाके में बिजली तार की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसमे उन्होंने करीब सात लाख बीस हजार रुपया का तार भी बेच चुका है। पुलिस ने गिरफ्तार चोर को न्यायिक हिरासत में भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है। गिरफ्तार चोर के पास से नौ हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं। साथ ही अब पुलिस द्वारा गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

सड़क दुर्घटना में JDU के औरंगाबाद जिला सचिव की मौत, दो अन्य घायल

सुपौल से अजय सिंह की रिपोर्ट

SUPAUL SUPAUL SUPAUL

Share with family and friends: