शटर का ताला काटने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार

मधेपुरा : मधेपुरा में लगातार हो रहे चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने सदर थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि चोरी गृह भेदन जैसे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार मधेपुरा पुलिस गशती कर रही थी। इस दौरान 10 जनवरी को मधेपुरा थाना क्षेत्र में घर का ताला तोड़कर गृह भेदन से संबंधित अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज किया गया था।

इस कांड में अनुसंधान शुरू हुआ और गुप्त सूचना मिलने के बाद इस कांड में कुछ संदिग्ध आरोपी अपने साथी के साथ मिलकर मधेपुरा खेतन चौक के निकट इकट्ठा होकर पुनः किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उस टीम ने खेदन चौक के पास से दो देसी कट्टा, तीन जिंदा गोली एवं तीन मोबाइल के साथ मधेपुरा आजाद नगर निवासी अभिनंदन यादव के पुत्र छोटू कुमार और नीरज कुमार, स्वर्गीय रामचंद्र स्वर्णकार के पुत्र अमरजीत स्वर्णकार को गिरफ्तार किया गया।

बता दें कि उसके निशानदेही पर दो और लोगों को भी चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया। वहीं एसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त छोटू कुमार का पूर्व में भी कई अपराधिक इतिहास रहा है। इस गिरोह की गिरफ्तारी से मधेपुरा में चोरी की घटना में नियंत्रण साबित होगी।

रमण कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: