सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद है.
जहां हर 15 दिनों में अपराधी किसी न किसी घटना को अंजाम देकर
पुलिस के समक्ष बड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं.
ताजा मामला सतबोहनी का है. जहां बेखौफ अपराधियों ने 3 युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया.
इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है.
हालांकि सूत्र बताते हैं कि तीनों की मौत हो गई है.
मरने वालों में आशीष गोराई, राजू गोराई एवं सुबीर चटर्जी हैं. एसपी आनंद प्रकाश ने मामले पर खुद मोर्चा संभाल रखा है. इस संबंध में उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
इन अपराधियों ने मारी गोली
बताया जा रहा है कि शेरू और छोटू यादव नमक अपराधियों ने गोली चलाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और तीनों घायलों को अपने साथ इलाज के लिए टीएमएच ले गई. बताया जा रहा है कि टीएमएच में इलाज के क्रम में चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस इसे गैंगवार से जोड़कर देख रही है. एसपी अनंद प्रकाश ने मामले पर खुद मोर्चा संभाल रखा है. हालांकि इस संबंध में उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया है. फिलहाल मामले की छानबीन जारी है.
मामले की जांच कर रही पुलिस
किशन ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वो लोग सतबहनी मैदान में पार्टी कर रहे थे. तभी नई बोलेरो में छोटू यादव, शेरू और अन्य तीन-चार लोग पहुंचे. सभी के पास बंदूक थी. आशीष को गन प्वाइंट पर लिया. इसी बीच राजू और सुबीर उसे बचाने पहुंचे. छोटू ने पहले आशीष को गोली मारी और फिर राजू और सुबीर को. इस बीच उसके साथ आए अन्य लोगों ने भी फायरिंग शुरू कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए. किशन ने बताया कि छोटू और आशीष के बीच दो दिनों पूर्व विवाद हुआ था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्ट: बीरेंद्र।
Jamshedpur : Big Breaking – पूर्व विधायक मलखान सिंह के साले की हत्या