गढ़वा: वर्षों से लंबित गढ़वा बाईपास परियोजना के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित समारोह में पलामू के सांसद बीडी राम ने गढ़वा की जनता को ऐतिहासिक सौगात की बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सड़क केवल कंक्रीट का ढांचा नहीं है, बल्कि यह समृद्धि, एकता और क्षेत्रीय विकास का प्रतीक है।
सांसद ने कहा कि गढ़वा बाईपास के उद्घाटन से वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। यह बाईपास लगभग 22.73 किलोमीटर लंबा है, जिस पर करीब 1129 करोड़ रुपये की लागत आने वाली है। यह सड़क छह चरणों में बन रही फोरलेन हाईवे परियोजना का चौथा चरण है, जो शंखा से खज तक फैला है।
बी.डी. राम ने बताया कि यह सड़क झारखंड को उत्तर प्रदेश के वाराणसी और राज्य की राजधानी रांची से जोड़ेगी, जिससे आवागमन के साथ-साथ व्यापार, शिक्षा और रोजगार के अवसर भी तेजी से बढ़ेंगे।
उन्होंने गढ़वा और पलामू की पिछली स्थिति को याद करते हुए कहा कि एक समय था जब कांडी से बडीहा, जपला से छतरपुर होते हुए गढ़वा और कुटी मोड़ तक कहीं भी ढंग की सड़क नहीं थी। लेकिन अब पूरे क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछ रहा है, जिसका श्रेय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जाता है।
पूर्व डीजीपी रह चुके सांसद ने कहा कि बेहतर सड़क नेटवर्क नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और विकास लाने में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि अब न केवल सुरक्षा बलों की पहुंच आसान हुई है बल्कि आम जनता को भी राहत मिल रही है।
सांसद ने मौके पर कई अहम मांगें भी केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखीं, जिनमें शामिल हैं:
गढ़वा से पका ब्रिज तक ग्रीन फील्ड फोरलेन कॉरिडोर
रामानुजगंज से गढ़वा सड़क को फोरलेन में बदलना
एनएच 98 के बड़वा मोड़ से सिलार तक के हिस्से को एनएचआई से पूरा कराने का आग्रह
जपला क्षेत्र में सोन नदी पर पुल का निर्माण
रेहला क्षेत्र में इथेनॉल फैक्ट्री की स्थापना
सांसद ने बंसीधर धाम के ऐतिहासिक महत्व का भी उल्लेख करते हुए एनएच-39 पर एक भव्य प्रवेश द्वार बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसे गढ़वा की सांस्कृतिक पहचान से जोड़ा गया।
अंत में सांसद बीडी राम ने कहा, “सड़कें केवल कंक्रीट की नहीं होतीं, यह हमारे सपनों, भविष्य और आशाओं की नींव होती हैं।”