GAYA: शर्मसार ! गैंगरेप के बाद नाबालिग की निर्मम हत्या

इलाके में मचा हड़कंप

गया : बिहार के गया जिला के इमामगंज थाना क्षेत्र के बगया गांव से एक दिल को दहला देने वाली बड़ी वारदात सामने आई है.

जहां 17 वर्षीय एक नाबालिग युवती के साथ गैंगरेप करके उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई.

वही सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया .

वही गैंगरेप के बाद युवती के हत्या की सूचना से हड़कंप मच गया है.

वही घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया हैं.

वही पुलिस मामले की जानकारी होने के बाद छानबीन में जूट गई हैं .आरोपी युवको के लिए छापामारी जारी है.

वही इस मामले को लेकर मृतक के पिता ने बताया हम लोग सभी लोग मजदूर किसान हैं.

खेती बारी करने के लिए खेत से शाम करीब पांच बजे अपने घर वापस लौट रहे थे.

जब शाम को वापस लौटे तो एक सुनसान घर से चिखने और चिल्लाने की आवाज हो रही थी.

इसी आवाज के बाद जब हम उस घर में झांक कर देखा तो मेरी पुत्री अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी.

पिता ने बताया है कि उस घर में दो युवकों के द्वारा उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया गया.

परिजनों ने बताया कि दोनों युवकों ने दुप्पटे से उनकी बेटी का गला दबाया और उनके साथ भी मारपीट की.

जिसके बाद उन्होंने शोर मचाकर गांव के लोगों को इकट्ठा करने की कोशिश की. हालांकि जब तक गांव के लोग आते उससे पहले दोनों युवक भागने में कामयाब रहे.

वही मृतका के भाई ने बताई ने बताया कि इस घटना में गांव के दो लोग हैं. जो दोनों ने मेरी बहन को इज्जत लूटने के बाद बेरहमी से हत्या कर दिया है. इसको लेकर होने सरकार और स्थानीय प्रशासन से इन

दरिंदों को फांसी की सजा की मांग किया है.

वही इस घटना के संबंध में स्थानीय थानाध्यक्ष नैयर एजाज अहमद ने बताया कि यह मामला संदिग्ध है.

वहीं मृतक के परिवार के अनुसार उनकी बच्ची को गैंगरेप की घटना को अंजाम देने के बाद हत्या करने की बात बताई गई है.

फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर सघन जांच करते हुए। दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है.

वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रहे हैं.

वह इस घटना के बाद से गांव में हड़कंप मच गया है.

गांव के लोग पूरी तरह से कुछ बताने से इंकार जा रहे हैं।

वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है

सोनम हत्याकांड- हम तुम और वो के चक्कर में आशिक बना कसाई

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 2 =