कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अनुभव का मिलेगा लाभ- गीता कोड़ा

गीता कोड़ा ने मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात, कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

नई दिल्ली/रांची : झारखंड कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद गीता कोड़ा ने

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ( Indian National Congress) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पदभार ग्रहण

करने पर दिल्ली में उनसे मुलाकात कर उन्हें बधाई दी. गीता कोड़ा ने कहा कि

नए अध्यक्ष खड़गे एक अनुभवी, संघर्षशील और कुशल नेतृत्वकर्ता हैं.

उनके इस अनुभव का पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को लाभ मिलेगा.

मुझे पूर्ण विश्वास है कि उनके कुशल मार्गदर्शन में पार्टी लोकतांत्रिक गौरव को बरकरार

रखते हुए एक नया आयाम स्थापित करेगी. इस दौरान झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी मौजूद रहे.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने संभाली कांग्रेस की कमान

बता दें कि कांग्रेस पार्टी में आज से खड़गे युग की शुरुआत हो गई है. कांग्रेस पार्टी को 24 साल बाद गैर गांधी अध्यक्ष मिला है. हाल ही में संपन्न हुए अध्यक्ष चुनाव में पार्टी के बॉस चुने गए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस की कमान संभाल ली है. मल्लिकार्जुन खड़गे की ताजपोशी के लिए कांग्रेस मुख्यालय में हुए कार्यक्रम में पार्टी की लंबे समय तक अध्यक्ष रहीं सोनिया गांधी, राहुल गांधी के साथ ही कई दिग्गज मौजूद रहे.

मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे- नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव जीतने के बाद खड़गे ने पहले संबोधन में कहा कि मेरे लिए भावुक क्षण है. एक सामान्य कार्यकर्ता, मजदूर के बेटे को कांग्रेस अध्यक्ष चुन कर सम्मान देने के लिए आप सबका आभार. उन्होंने कहा कि ब्लॉक अध्यक्ष से शुरू हुई यात्रा को आपने इस मुकाम पर पहुंचाया है. अंबेडकर के बनाए संविधान की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने कांग्रेस पार्टी के लिए जो ब्लूप्रिंट बनाया है उसी को हम लागू करेंगे. देश में नफरत की जो जाल है उसे हमसभी लोग तोड़ेंगे.

नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे: मधुसूदन मिस्त्री ने सौंपा सर्टिफिकेट

मल्लिकार्जुन खड़गे को कमान सौंपने से पहले कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि हमने ये चुनाव निष्पक्ष तरीके से करवाने की कोशिश की और संपूर्ण करवाया. इस बार हमारी पार्टी की मेंबरशिप 6 करोड़ से ज्यादा है. ढाई करोड़ लोगों ने डिजिटल मेंबरशिप ली है. इस चुनाव ने साबित कर दिया है, कि इस पार्टी में ही लोकतंत्र है. मैं चुनाव प्रभारी होने के नाते सर्टिफिकेट प्रदान करता हूं.

सोनिया – प्रियंका की मौजूदगी में खड़गे की ताजपोशी

कांग्रेस मुख्यालय में प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी की मौजूदगी में मल्लिकार्जुन खड़गे की ताजपोशी हुई. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले शशि थरूर, जगदीश टाइटलर, अशोक गहलोत और सीडब्ल्यूसी (CWC) के सभी सदस्य मौजूद रहे.

रिपोर्ट: शाहनवाज

मॉडिफाई टैंकर से की जा रही है गोवंश की तस्करी

गया कोडरमा रेलखंड पर 53 डिब्बे बेपटरी, राहत और बचाव कार्य शुरु

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img