बांका : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अमरपुर प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का दिल्ली से आए सामान्य प्रेक्षक रितेश चौहान के द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान बीडीओ प्रतिक राज सहित अनेको अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। प्रेक्षक ने रानीकित्ता स्थित मतदान केंद्र संख्या 290, 291 मैनमा मतदान केंद्र संख्या 173 बाछनी सहित अन्य गांवों में पहुंचकर मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, रैंप और शौचालय सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
वैसे मतदान केंद्र जहां वोटिंग प्रतिशत कम रहता है वैसे जगहों पर अधिकारी मतदाताओं से रूबरू होकर जागरूक करें – सामान्य प्रेक्षक रितेश चौहान
सामान्य प्रेक्षक रितेश चौहान ने कहा कि वैसे मतदान केंद्र जहां वोटिंग प्रतिशत कम रहता है वैसे जगहों पर अधिकारी मतदाताओं से रूबरू होकर जागरूक करें। उपस्थित अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के द्वारा दिए दिशा निर्देशों का पालन कड़ाई से करने का निर्देश दिया, जिससे मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे। सघन जांच चलकर धन बल व शराब के प्रलोभन को लेकर कड़ाई से दिशा निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया। मौके पर शिक्षक अजय कुमार सहित अनेकों पुलिसकर्मी मौजूद थे।
यह भी पढ़े : छठ महापर्व को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान ने घाटों किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश…
दीपक कुमार की रिपोर्ट
Highlights