Ghatshila: घाटशिला (अ.जा.) विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सोमवार सुबह से ही मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया की शुरुआत होते ही विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाता कतारों में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे।
घाटशिला उपचुनाव 2025 – सुबह 9 बजे तक 17.33% मतदान दर्जः
सुबह 9 बजे तक 17.33 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। शुरुआती घंटों में जहां कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ अपेक्षाकृत कम थी, वहीं समय बढ़ने के साथ मतदाता संख्या में वृद्धि होने लगी। ग्रामीण इलाकों में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं और पहली बार मतदान करने वाले युवा भी उत्साहपूर्वक वोट डालते नजर आए। सिद्धू-कान्हू ब्लॉक, महुलिया, मुसाबनी, बड़ाजुड़ी, और गालूडीह क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर मतदाता सुबह से ही कतारों में खड़े दिखे।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार दोपहर तक मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की संभावना है। जिले के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों, सुरक्षा बलों और पर्यवेक्षकों की विशेष टीमें तैनात हैं ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके।
वेबकास्टिंग से हो रही निगरानीः
प्रशासन की ओर से सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों और वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी की जा रही है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने जानकारी दी कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी ढंग से संपन्न हो रही है। उन्होंने बताया कि वेबकास्टिंग के जरिए भारत निर्वाचन आयोग (ECI), राज्य के CEO कार्यालय और जिला निर्वाचन पदाधिकारी (DEO) सभी स्तरों से रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है।
मतदाताओं से अपीलः
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भय होकर मतदान करें और लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
रिपोर्टः मदन सिंह
Highlights




































