घाटशिला उपचुनाव पर झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा—ये आत्म-सम्मान की रक्षा का चुनाव है। भाजपा पर बिखराव और विकास रोकने का आरोप लगाया।
Ghatshila By-Election घाटशिला : घाटशिला उपचुनाव को लेकर JMM ने भाजपा पर सीधा हमला बोला है। झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने रविवार को रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यह उपचुनाव जनता के जनादेश और आत्म-सम्मान की रक्षा का चुनाव है।
उन्होंने कहा कि मंत्री रामदास सोरेन ने हमेशा सादगी, ईमानदारी और जनसेवा को प्राथमिकता दी है। घाटशिला की धरती पवित्र है, यहां के लोग धनबल या घमंड के आधार पर नहीं, बल्कि कर्म और सादगी के आधार पर अपने प्रतिनिधि चुनते हैं। यही कारण है कि इस बार भी घाटशिला की जनता शिक्षित और ईमानदार प्रत्याशी रामदास सोरेन को विधानसभा भेजेगी।
Ghatshila By-Election
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में घाटशिला का कल प्लांट और कई खदानें बंद कर दी गईं, जिससे हजारों लोगों की आजीविका पर असर पड़ा। हेमंत सोरेन सरकार ने स्थिति को सुधारने की दिशा में ठोस कदम उठाए और सूरदा व कर्ड माइंस को दोबारा शुरू कराया, जिससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़े।
Key Highlights
झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा—घाटशिला उपचुनाव जनादेश और आत्म-सम्मान की रक्षा का चुनाव है।
मंत्री रामदास सोरेन की सादगी, ईमानदारी और जनसेवा की भावना को जनता का समर्थन मिलेगा।
भाजपा सरकार के समय घाटशिला का कल कारखाना और कई खदानें बंद हुईं, जिससे हजारों लोगों की रोजी-रोटी प्रभावित हुई।
हेमंत सोरेन सरकार ने सूरदा और कर्ड माइंस को दोबारा चालू कराया, जिससे क्षेत्र में रोजगार लौटा।
भाजपा अंदरूनी कलह से ग्रस्त है—अर्जुन मुंडा और रघुवर दास जैसे नेता नहीं चाहते कि घाटशिला में भाजपा जीते।
झामुमो ने चंपई सोरेन को जो सम्मान दिया, वह किसी और दल ने अपने नेता को नहीं दिया।
उन्होंने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा ने हमेशा विकास के रास्ते में बाधा डाली है। पार्टी खुद अंदरूनी कलह से जूझ रही है। “भाजपा आज बिखर चुकी है, अर्जुन मुंडा और रघुवर दास जैसे नेता भी नहीं चाहते कि घाटशिला में भाजपा की जीत हो,” उन्होंने कहा।
Ghatshila By-Election
भट्टाचार्य ने कहा कि झामुमो ने अपने नेताओं को हमेशा सम्मान दिया है। चंपई सोरेन को जो मान और विश्वास झामुमो ने दिया, वह किसी और दल में संभव नहीं। गुरुजी (शिबू सोरेन) ने उन्हें आशीर्वाद दिया और हेमंत सोरेन ने उन पर भरोसा जताते हुए मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी।
Ghatshila By-Election
भट्टाचार्य ने कहा कि जनता यह समझ चुकी है कि झामुमो ही झारखंड की अस्मिता और सम्मान की असली रक्षा कर सकता है। घाटशिला की जनता इस चुनाव में एक बार फिर इसे साबित करेगी।
Highlights




































