Ghatsila by election: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर क्षेत्र में सियासी सरगर्मी तेज है। आज जेएमएम उम्मीदवार सोमेश सोरेन ने नामांकन दायर किया। उनके नामांकन में सीएम हेमंत सोरेन भी शामिल हुए। इस दौरान हेमंत सोरेन ने एसडीओ कार्यालय परिसर के अंदर ही मीडिया से बात की। इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा है कि चुनाव आयोग को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। कोई भी बैरिकेडिंग के अंदर इस तरह से मीडिया से बात नहीं कर सकता है। यह आचार संहिता का उल्लंघन है।
Ghatsila by election: ‘विरोधियों का जमानत जप्त करना है’
इस दौरान हेमंत सोरेन ने कहा कि घाटशिला का आगामी उपचुनाव हम लोगों के लिए अलग परिस्थिति में हो रहा है। कुछ ही दिनों पहले आदरणीय दिशोम गुरुजी का निधन हुआ था जिसके बाद आदरणीय रामदास दा का निधन हो गया। यह ना जाने क्या संदेश था यह हम नहीं बता सकते, लेकिन कोई ना कोई जरूर ताकत है जो ऐसी स्थिति पैदा करती है और ऐसी स्थिति आती है।
उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में सोमेश बाबू को प्रत्याशी बनाया गया है। जिस तरह से आप लोगों ने पिछली बार ऐतिहासिक मतों के साथ, घाटशिला के इतिहास में पहली बार 20-22 हजार से अधिक मतों से रामदास बाबू को जिताया था, ठीक उसी तरह इस बार विरोधियों का जमानत जप्त करना है।
Ghatsila by election: वोट बंटने नहीं देना है, बोले सीएम
उन्होंने कहा कि, इस बार वोट बंटने नहीं देना है। अभी हमारे विपक्ष के लोग अलग-अलग राज्य से एक दर्जन मुख्यमंत्री के साथ यहां डेरा डाले हुए हैं। कोई बात नहीं एक दर्जन क्या? दो दर्जन भी आ जाए तो उस पर अकेला यहां का मुख्यमंत्री भारी पड़ेगा और वह इसलिए क्योंकि यहां का मुख्यमंत्री हम नहीं हैं यहां का मुख्यमंत्री आप जनता हैं। जनता की ताकत ही मेरी ताकत है और इसी ताकत के बदौलत हम फिरकापरस्त लोगों से लोहा लेते हैं।
Ghatsila by election: विरोधियों के छक्के छुड़ाएंगे
उन्होंने कहा कि, “आने वाले दिनों में विरोधी लोग जो-जो गोला फेंकेंगे उस गोले का हम लोग ऐसा छक्का छुड़ाएंगे कि जो जहां से आया है उससे भी दूर चले जाएगा। आज यहां उपस्थित होकर झामुमो और गठबंधन प्रत्याशी सोमेश बाबू को अपना स्नेह और आशीर्वाद देने के लिए बहुत-बहुत आभार और जोहार।”
Highlights