घाटशिला उपचुनाव में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू। सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 300 बूथों पर निगरानी। JMM, BJP और JLKAM के बीच कड़ा मुकाबला।
Ghatsila Bypoll Voting Begins घाटशिला: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में मतदान की प्रक्रिया आज सुबह 7 बजे शुरू हुई। जिलेभर में मतदाताओं के उत्साह के साथ बूथों तक पहुंचने का सिलसिला भी तेज हुआ। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा और व्यवस्था की पूरी तैयारी पहले ही कर ली थी।
Ghatsila Bypoll Voting Begins:
इस उपचुनाव में कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें एक महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं। सभी उम्मीदवारों का भाग्य आज ईवीएम में बंद होगा। घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 300 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और हर बूथ पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।
Ghatsila Bypoll Voting Begins:
सुरक्षा की दृष्टि से उड़न दस्ता और क्विक रेस्पॉन्स टीम (QRT) की तैनाती की गई है। इसके साथ ही केंद्रीय सुरक्षा बल भी सभी संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात हैं, ताकि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।
Key Highlights
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू
कुल 13 उम्मीदवार मैदान में, एक महिला प्रत्याशी
सुरक्षा के लिए उड़न दस्ता और QRT की तैनाती
300 बूथों पर विशेष निगरानी और दिव्यांग के लिए व्हीलचेयर
त्रिकोणीय मुकाबले की चर्चा: JMM vs BJP vs JLKAM
यह सीट पूर्व विधायक और झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई थी। पिछले चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के रामदास सोरेन ने भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन को 22 हजार से अधिक वोटों से हराया था।
Ghatsila Bypoll Voting Begins:
इस बार भी मुकाबला दिलचस्प है। इंडिया गठबंधन की ओर से JMM ने उम्मीदवार के रूप में शिक्षा मंत्री के पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन को मैदान में उतारा है। वहीं एनडीए की ओर से भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मुकाबला सीधा इन दोनों के बीच माना जा रहा है, लेकिन जनचर्चा में यह भी है कि इस बार त्रिकोणीय मुकाबला संभव है क्योंकि JLKAM उम्मीदवार रामदास मुर्मू ने भी जोरदार दावे पेश किए हैं।
मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा और मतदाताओं के रुझान से साफ होगा कि इस बार घाटशिला की जनता किस उम्मीदवार पर भरोसा करती है।
Highlights




































