Friday, August 29, 2025

Related Posts

Giridih : दूसरे फेज में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए CRPF की 111 कंपनियां रहेगी तैनात-डीसी

Giridih : विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 20 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिले के सभी 6 विधानसभा में मतदान कर्मियों को रवाना करने के लिए चार डिस्पेच सेंटर बनाए गए है। उक्त जानकारी सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी डॉ विमल कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दी।

उन्होंने बताया कि धनवार विधानसभा के लिए पचंबा स्थित मृदा (मिट्टी) परिक्षण केन्द्र, बगोदर के लिए विवाह भवन व झंडा मैदान, जमुआ व गांडेय के लिए गिरिडीह कॉलेज तथा गिरिडीह व डुमरी विधानसभा के मतदान कर्मियों को महेशलूंडी उच्च विद्यालय के भवन से रवाना किया जायेगा। डिस्पेच का कार्य मंगलवार की सुबह 6 बजे से शुरू कर दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें- Ranchi में जतरा नहीं लगाने देने पर दो समुदाय आमने-सामने, आदिवासी समाज में रोष… 

Giridih : हजारीबाग से बुलाए गए हैं 1350 कर्मी

उन्होंने बताया कि मतदान कार्य के लिए करीब दस हजार कर्मियों को लगाया गया है। जिसमें से 1350 कर्मी हजारीबाग जिले से बुलाये गए है। जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि जिले के सभी 6 विधानसभा में कुल 2393 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें से डुमरी विधानसभा के 174 मतदान केन्द्र बोकारो जिला में तथा बगोदर विधानसभा के 15 मतदान केन्द्र हजारीबाग जिले में है। उन्होंने बताया कि इस बार मतदान केन्द्रों को दो श्रेणी में क्रिटिकल व नन क्रिटिकल रखा गया है। क्रिटिकल 1230 मतदान केन्द्र व नन क्रिटिकल में 1163 मतदान केन्द्र शामिल है।

ये भी पढ़ें- Garhwa : ‘दोस्त दोस्त ना रहा’, अपने जिगरी यार की ही टांगी से काटकर हत्या कर दी, हत्या का कारण जानकर रह जाएंगे दंग…

बताया कि मतदान कार्य को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए केन्द्रीय पुलिस बल के 111 कंपनी सहित जिले के पुलिस बल को लगाया गया है। संवेदनशील क्षेत्रों में 24 घंटे पूर्व ही गस्ती शुरू कर दी जायेगी। बताया गया कि अब तक आचार संहिता से जुड़े 6 मामले दर्ज किए गए है। जबकि अन्य मामलों में 350 लोगों पर मुकदमा किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में वाहन जांच के दौरान नगद लगभग 57 लाख नगद सहित 6 करोड़ 64 लाख के प्रतिबंधित सामान बरामद किए गए है। जिसमें 78 हजार 864 लीटर शराब, 8 लाख 90 हजार का ड्रग्स सहित अन्य शामिल है।

नमन नवनीत की रिपोर्ट—

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe