Tuesday, August 5, 2025

Related Posts

Giridih Accident : फोन पर बात कर रहा था चालक, अचानक पलटी बच्चों से भरी स्कूली वैन फिर…

Giridih Accident : गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड के अंतर्गत पुरनीगाड़िया के पास उस समय अफरातफरी मच गई जब बच्चों से भरी एक स्कूल वैन पलट गई। गनीमत रही की स्कूल पढ़ने जा रहे बच्चों को ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई। बच्चों को हल्की फुल्की चोटे ही आई है।

ये भी पढ़ें- Dhanbad Crime : रामेश्वर ज्वेलर्स से दुकान का शटर तोड़ लाखो के सामान पर हाथ साफ… 

वहीं ग्रामीणों ने वैन चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त वैन में करीब दर्जन भर से ज्यादा बच्चे सवार थे। अचानक इस हादसे से बच्चों में चीख पुकार मच गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों के सूझबूझ से बच्चों को सुरक्षित वैन से निकाल लिया गया।

Giridih Accident : घटना के वक्त फोन पर बात कर रहा था ड्राईवर

बताया जा रहा है कि आदर्श पब्लिक स्कूल बांसडीह स्कूल से एक वैन बच्चों को लेकर जा रही थी इसी दौरान यह हादसा हुआ,  जिस समय यह हादसा हुआ वैन का चालक मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। मोबाइल पर बात करने के कारण उसका ध्यान भटक गया और वैन अनियंत्रित होकर पलट गई।

ये भी पढ़ें- Breaking : पूजा सिंघल को मिली बेल 

ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल वैन प्रतिदिन इसी रास्ते से आना जाना रहता है। ग्रामीणों का आरोप है कि ओवर स्पीड और लापरवाही पूर्वक ड्राइविंग के कारण यह हादसा हुआ है। हालांकि इस हादसे में गनीमत रही की किसी भी बच्चे कों ज्यादा चोट नहीं आई। घटना के बाद बच्चों को इलाज स्थानीय मेडिकल सेंटर पर चल रहा है।

जमुआ से पंचानंद राय की रिपोर्ट—

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe