Giridih Accident : गिरिडीह में एक भीषण सड़क दुर्घटना घटी है जहां एक स्कॉर्पियो ने स्कूटी में टक्कर मार दी। घटना में एक बच्चे की मौत हो गई है जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। मृतक का नाम शाहिद अंसारी बताया जा रहा है। वहीं गंभीर रुप से घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढे़ं-Pakur Crime : लूटपाट और हत्या मामले में 5 गिरफ्तार, लोडेड पिस्टल सहित ये बरामद…
Giridih Accident : तेज गति से आ रहे स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर
मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पेसराट का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक एक स्कूटी पर सवार होकर तीन लोग जा रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आ रहे स्कॉर्पियो वाहन ने स्कूटी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। घटनास्थल पर ही शाहिद की मौत हो गई।
ये भी पढे़ं- Palamu Murder : रिटायर्ड शिक्षक को टांगी से काटकर उतारा मौत के घाट और…
वहीं घटना में उसके नाना-नानी गंभीर रुप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के बाद स्कॉर्पियों चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
Highlights