Giridih : जेएलकेएम केन्द्रीय उपाध्यक्ष शेख साहीद ने बुधवार को बताया कि उन्होंने डुमरी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी सुप्रीमो जयराम महतो की जीत के लिए दुआ मांगी थी जिसके कबूल होने पर अजमेर शरीफ पहुंच चादरपोशी की साथ ही देश एवं झारखंड के अमन चैन की दुआ मांगा।
Giridih : विचार और सोच बदलने से बदलेगी राज्य की तस्वीर-शेख साहीद
उन्होंने कहा कि देश और राज्य की तस्वीर और तकदीर पार्टी और नेता बदलने से नहीं विचार और सोच बदलने से बदलेगी।उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोगों के दिलों में जयराम महतो बसते हैं, इसलिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जयराम महतो के पक्ष में खुल कर वोटिंग किया है।