Friday, August 29, 2025

Related Posts

Giridih : कल्पना सोरेन के कार्यक्रम में पहुंचने से पहले हो गया बड़ा हादसा…

Giridih : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन एक कार्यक्रम के दौरान बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई जब पहले से प्रस्तावित गांडेय विधायक के कार्यक्रम स्थल पर छत पर लगी फॉल्स सीलिंग टूटकर नीचे गिर गई। जिस जगह पर सीलिंग गिरी वहीं पर कल्पना सोरेन का कार्यक्रम होना था। घटना के बाद कार्यक्रम को दूसरे जगह पर शिफ्ट कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- Breaking : पूर्व मंत्री राजा पीटर ने थामा जदयू का दामन, तमाड़ से लड़ सकते हैं चुनाव ! 

 

Giridih : गिरिडीह महाविद्यालय में होना था कार्यक्रम

दरअसल सोमवार को गिरिडीह महाविद्यालय के बहुउद्देशीय परीक्षा भवन में झारखंड युवा मोर्चा का सम्मेलन था। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर कल्पना सोरेन शामिल होने वाली थी और कार्यक्रम को संबोधित करने वाली थी। इसको लेकर कार्यक्रम की तैयारी भी चल रही थी। कार्यक्रम को लेकर सजावट का काम चल रहा था।

ये भी पढ़ें- Dhanbad : बूझ गया घर का इकलौता चिराग, सेल्फी लेने के चक्कर में डूबा 10वीं का छात्र, मौत… 

इसी बीच सोमवार की सुबह कार्यक्रम स्थल के हॉल की फॉल्स सीलिंग टूटकर नीचे गिर गई। जिस वक्त यह घटना घटी उसी वक्त वहां पर कुछ मजदूर काम कर रहे थे। गनिमत रही कि जिस जगह पर फॉल्स सीलिंग टूटकर नीचे गिरी उस जगह पर कोई भी मजदूर नहीं था। घटना के बाद कल्पना सोरेन के कार्यक्रम स्थल को दूसरे जगह पर शिफ्ट किया गया।

Giridih से नमन नवनीत की रिपोर्ट—

 

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe