Sunday, July 27, 2025

Related Posts

Giridih: ढाई माह से गायब नाबालिग छात्रा गया से बरामद

पुलिस ने दो महिला समेत 12 लोगों को भेजा जेल

गिरिडीह : आखिरकार गिरिडीह पुलिस को सफलता मिल ही गई.

ढाई माह से गायब नाबालिग छात्रा को गिरिडीह पुलिस ने बिहार के गया से बरामद कर ली.

रविवार को पाचंबा थाना में एएसपी हरीश बिन जमा ने प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी दी.

छात्रा के अपहरण मामले में 12 लोगों को जेल भेजा गया है.

बताया गया कि बीते 5 जुलाई को पचम्बा थाना क्षेत्र के शशांक बेड़ा से छात्रा लापता हुई थी.

इस मामले में छात्रा की बरामदगी के बाद उसके अपहरण में शामिल दो महिला समेत बारह लोगों को

जेल भेज दिया गया. जबकि घटना में शामिल एक किशोरी को सुधार गृह भेजा गया है.

नाबालिग छात्रा: बहला-फुसलाकर नाबालिग का किया अपहरण

इस बाबत एएसपी ने बताया कि छात्रा बोड़ो के एक शिक्षक के घर रहती थी.

वहीं उसके किरायेदार मीना देवी और उसकी बेटी ललिता कुमारी ने भोला दास के साथ मिलकर

इसे गया के शंकर चौधरी को दिया. जो उसे राजस्थान ले गया था.

लेकिन वाजिब पैसा नहीं मिलने के बाद फिर से उसे गया वापस ले आया गया.

इसी बीच गिरिडीह के एक होटल में फिर से मीना देवी, ललिता देवी व अन्य लोगों नें मिलकर

किसी अन्य युवती के अपहरण की योजना बना रहे थे. इन लोगों को गिरफ्तार कर पूछ ताछ किया गया.

जिसमें इन लोगो ने अपने गिरोह के राजस्थान निवासी दलीचन्द्र शर्मा, दिनेश शर्मा की इसमें संलिप्ता बताई.इन लोगों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.इसी पूछ ताछ के बाद छात्रा की बरामदगी हुई.

नाबालिग छात्रा: देह व्यापार में संलिप्त कई और लोगों की जल्द होगी गिरफ्तारी

एसएसपी हरीश बिन जमा ने बताया ये लोग गरीब बच्चियों की रेकी करते हैं.

फिर उसे बहला-फुसलाकर देह व्यापार के लिए बेच देते हैं. उन्होंने कहा कि इस पूरे गिरोह पर पुलिस की निगाह है. जल्द ही कई और लोग पुलिस के गिरफ्त में होंगे. प्रेस वार्ता में इंस्पेक्टर अनिल सिंह, थाना प्रभारी सौरभ राज, गुरुचरण मांझी, ललिता कुजूर शामिल थे.

रिपोर्ट: चांद

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe