Giridih : गिरिडीह में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुफ्फसिल थाना पुलिस ने घर में घुस कर नगदी समेत सोना-चांदी के जेवरात के लूटपाट करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। गिरफ्तार अपराधी का नाम मो. हनीफ अंसारी उर्फ छोटू है। आरोपी गांडेय थाना क्षेत्र के फूलजोरी का निवासी है।
Giridih : चाकू का भय दिखाकर लाखों रुपए और जेवरात पर हाथ साफ
गिरफ्तार अपराधी हनीफ के पास से पुलिस ने चार लाख, 84 हजार 300 रूपये नगदी, मोबाइल फोन और लूटी गयी सोना – चांदी के जेवरात को बरामद किया है। मामले की जानकारी एसडीपीओ सदर विनोद रवानी ने प्रेसवार्ता में दी। मिली जानकारी के मुताबिक 23 अगस्त की रात में अपराधियों ने झरियागादी निवासी अजीम अंसारी के घर में धावा बोला था। अपराधियों ने उसके बेटे इम्तियाज का नाम लेकर पहले दरवाजा खटखटाया।
ये भी पढ़ें- Saraikela : बालू लदे हाइवा ने एक को कुचलकर मार डाला, दो गंभीर…
बेटे का नाम सुनकर अजीम ने जैसे ही दरवाजा खोला वैसे ही अपराधियों ने चाकू का भय दिखाकर पूरे परिवार को घर में बंद कर दिया। जिसके बाद घर के दुसरे कमरे में रखे बड़ा बक्सा को तोड़कर उसके अन्दर रखे पैसे तथा जेवर को लूट लेने के आरोप में तीन अज्ञात के विरुद्ध कांड अंकित कराया गया है।
लूटे गये पैसा एवं जेवर बरामद
पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर गिरिडीह के नेतृत्व में पुनिसह थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, एवं अन्य पुलिस पदाधिकारीयों एवं बल के साथ अपराधियों के विरुद्ध संघन छापामारी अभियान चला कर घटना में शामिल एक अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशानदेही पर लूटे गये पैसा एवं जेवर बरामद किया गया।
ये भी पढ़ें- Breaking : पाकुड़ में CBI की ताबड़तोड़ छापेमारी, इसके यहां पड़ा छापा
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 4,84,300 रुपए बरामद किया गया है। इसके साथ ही एक मोबाइल, सोना-चांदी व जेवरात बरामद किया गया। इस छापामारी दल में पुनि सह थाना प्रभारी मुफ्फसिल श्याम किशोर महतो, पुअनि संजय कुमार, पुअनि बुद्धेश्वर उरांव, धर्माल मुर्मू, आदित्य कुमार, सत्येन्द्र कुमार गोप और नित्यानन्द भोक्ता शामिल थे।
Highlights




































