गिरिडीह पुलिस ने किया मिनी शराब फैक्ट्री को ध्वस्त

 गिरिडीह पुलिस ने अवैध महुआ शराब बनाने की सामग्री को किया नष्ट

गिरिडीह:  गिरिडीह पुलिस अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बता दें कि आगमी दुर्गा पूजा त्योहार को देखते हुए एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर पुलिस द्वारा जिले भर में अंग्रेजी और अवैध महुआ शराब के खिलाफ विषेश छापेमारी अभियान चलाया गया.

एसडीपीओ अनिल सिंह व मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना पुलिस और वन विभाग की टीम ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के छलछलवा में अवैध रूप से संचालित मिनी देसी शराब फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया गया. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में पैकेट, रैपर, ढक्कन, स्टिकर समेत अन्य सामग्री बरामद की गई. जिससे कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

इस मौके पर बताया गया कि एसडीपीओ सदर ने बताया कि गिरिडीह पुलिस कप्तान को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब कारोबार के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई की गई है.

अवैध रूप से तैयार हजारों लीटर जहरीली शराब को त्योहारों के मद्देनजर बाजार में पहुंचने की तैयारी थी अवैध रूप से संचालित इस जहरीली शराब की भट्टी को नष्ट कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि यह जंगली इलाका है और यहां तक पहुंचना भी काफी है दुर्गम था अवैध शराब कारोबार के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई है और आगे भी इस तरीके की कार्रवाई जारी रहेगी.

www.22scope.com

Share with family and friends: