Giridih : गिरिडीह जिले के पचम्बा थाना क्षेत्र के पीण्डाटांड़ गांव निवासी प्रभु महतो के घर में अचानक भीषण आग लग गयी। इस आगजनी की घटना में घर में रखे बिचाली समेत कई कीमती सामान व अनाज जलकर राख हो गए। आग कैसे और कब लगी इसका पता नहीं चल पाया है।
Highlights
Giridih : घर में रखे लाखों रुपये के सामान जलकर राख
गुरुवार की सुबह जब लोगों ने घर से आग की लपटें उठते देखा तो लोगों ने शोर मचाना शुरु किया। हो-हल्ला सुनकर परिवार के लोग जागे और आग बुझाने में जुट गये। आस पड़ोस के ग्रामीणों भी आग बुझाने में जुटे। काफी मशक्कत और सामूहिक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक घर में रखे लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गए।
भुक्तभोगी प्रभु महतो के परिवार के लोगों ने बताया कि घर के जिस भाग में बिचाली रखी थी, वहीं से आग की लपटें उठ रही थी। आग लगते ही जैसे ग्रामीणों ने देखा वैसे ही शोर मचाया। आग कैसे और कब लगी इस बात से परिवार के लोगों को जानकारी नहीं है। हालांकि समय रहते बड़ी दुर्घटना होने से बच गए।
गिरिडीह से नमन नवनीत की रिपोर्ट–