पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह हमेशा अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर गिरिराज सिंह ने इंडिया गठबंधन पर बड़ा बयान दिया है और कहा कि इंडिया गठबंधन डपोरशंखों की जमात है। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने जब गिरिराज सिंह से सवाल किया कि तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो महिलाओं को 5 की जगह 10 किलो अनाज देंगे और महिलाओं को सालाना एक लाख रुपया देंगे।
गिरिराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि एक होता है शंख और एक होता है तो डपोरशंख। ये जो इंडि गठबंधन है ये डपोरशंखों की जमात है। इनसे कुछ नहीं होना है। गरीबों का एक मात्र मसीहा नरेंद्र मोदी है। 70 वर्षों में किसी ने कुछ नहीं किया। न राहुल ने किया न लालू ने। जिसका बाप कुछ नहीं किया तो अब बेटा क्या करेगा।
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
शिक्षा विभाग के आदेश पर BJP MLA ने कहा ‘यह क्रूरता है’
GIRIRAJ SINGH GIRIRAJ SINGH
GIRIRAJ SINGH