पटना: पटना विमेंस कॉलेज के समक्ष कॉलेज की छात्राएं प्रदर्शन कर रही हैं। छात्राओं ने बताया कि विश्वविद्यालय ने नया नियम लागू कर दिया है जिसके अनुसार अगर किस वर्ष बैकलॉग हो जाए तो फिर उन्हें दुबारा मौका नहीं दिया जाएगा। छात्राओं का कहना है कि इस वर्ष करीब दो सौ ऐसी छात्राएं हैं जो किसी वजह से परीक्षा में शामिल नहीं हो सकी या फिर किसी कारण से वह किसी विषय में पास नहीं कर सके तो उन्हें अब दुबारा नामांकन के लिए कहा जा रहा है।
Highlights
छात्राओं ने कहा कि यह उनका अंतिम वर्ष है और अगर उन्हें दुबारा मौका नहीं दिया जायेगा तो फिर उनका 3 वर्ष बर्बाद हो जाएगा। छात्राओं का आरोप है कि हमने कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय तक बात की लेकिन कहीं कोई सुनने वाला नहीं है। सबसे बड़ी बात छात्राओं ने बताया कि हम लोग प्राचार्य से मिलने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वे समय नहीं दे रही हैं।
छात्राएं अपने हाथों में ‘छात्राओं के सम्मान में विद्यार्थी परिषद मैदान में, एक नहीं, दो नहीं, 200 लड़कियां हैं तैयार, बदलो हिटलर वाली नियम और पैसे का व्यापार’ लिखी तख्तियां हाथ में ली हुई थी और वह कॉलेज के गेट पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रही हैं। बता दें कि अब पटना विश्वविद्यालय में स्नातक तीन की जगह चार वर्षों का होगा। नए नियम के अनुसार अब छात्रों को किसी वजह से परीक्षा पास नहीं किये जाने की स्थिति में उन्हें दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा बल्कि उन्हें फिर से नामांकन करवाना होगा।
Deputy CM विजय सिन्हा ने जनता का जताया आभार, विपक्ष को लेकर कहा…
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
Patna Women’s College Patna Women’s College
Patna Women’s College