Jamshedpur: जमशेदपुर बिष्टुपुर थाना अंतर्गत चुना शाह मजार के पास पूजा कालिंदी ने खुद को पेट्रोल डालकर अपने प्रेमी के घर के सामने आग लगा ली थी। आज उस महिला के इलाज के दौरान एमजीएम अस्पताल में मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर उसके प्रेमी सनी बाग के छोटा भाई एमजीएम अस्पताल पहुंचा, जहां महिला के घर वालों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया।
Jamshedpur: इलाज के दौरान प्रेमिका की मौत
बता दें कि, पूजा कालिंदी शादीशुदा थी और सनी बाग के साथ उसका प्रेम संबंध चल रहा था। आरोप है कि प्रेमी ने महिला को कहा था कि अपने पति को छोड़ दो और मैं तुमसे शादी कर लूंगा। इसके बाद दोनों साथ में रहने लगे। इस बीच 2 महीने की गर्भवती भी हो गई। इसके बाद सनी बाग ने पूजा कालिंदी का गर्भपात कर दिया। पिछले दिनों महिला प्रेमी से मिलने बिष्टुपुर थाना पहुंची, जहां परिवार के लोग ने कहा कि सनी घर पर नहीं है।
Jamshedpur: प्रेमी के भाई की पिटाई
इस पर आवेश में आकर उसने स्कूटी से पेट्रोल निकाला और अपने आप को आग के हवाले कर लिया। इसके बाद स्थानीय लोग और पुलिस में उसे एमजीएम अस्पताल पहुंचाया है, जहां उसकी मौत हो गई। आज परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे। साथ ही सनी बाग का भाई भी पहुंचा, जहां महिलाओं ने उसके भाई की जमकर पिटाई कर दी। इधर बिष्टुपुर पुलिस का कहना है कि मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है। महिला के परिवार वालों अगर लिखित शिकायत करते हैं तो युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
लाला जबीन की रिपोर्ट
Highlights